Rajkumar Sharma on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और अफ्रीकी टीम को मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बल्ले से धमाका करते हुए 76 रन की शानदार पारी खेली। अब भारत की जीत के बाद विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कोहली फाइनल में कमाल करेंगे।
विराट कोहली के कोच ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मुझे पता था वह ऐसा करेंगे क्योंकि अगर आप उसके करियर पर नजर डाले तो उन्हें हमेशा से मुश्किल परिस्थितियां पसंद आती हैं। उन्हें चुनौतियां पसंद हैं उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ भी वहीं किया। हमारे 3 विकेट 34 रन पर गिर गए थे। उस वक्त ऐसे किसी की जरूरत थी जो टीम को लेकर चले। ऐसे में विराट कोहली ने यह करके दिखाया।’
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जो वह अपने करियर में हमेशा करते आ रहे हैं ऐसी स्थिति से टीम को बाहर निकालना और जीत दिलाना। उन्होंने देश के लिए एक बार फिर ऐसा करके दिखाया। मुझे उनपर बहुत गर्व है। मैं आश्वस्त था वह अच्छा खेल रहे थे गेंद उनके बल्ले पर मिडिल हो रही थी। मै जान गया था कि बड़ी पारी आने वाली है। बड़े खिलाड़ी वही होते हैं जो बड़े मौके पर टीम के लिए रन बनाए जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। विराट कोहली ने हमेशा यह करके दिखाया है।’
आपको बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 59 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली थी। कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था।