Virat Kohli ordered special dish in lunch: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद अपने राज्य दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे हैं। रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी को लेकर दिल्ली में काफी तैयारियां की गई थीं, क्योंकि पहले से ही यह उम्मीद थी कि उन्हें खेलता हुआ देखने के लिए बहुत सारे फैंस आ सकते हैं और ऐसा ही हुआ। विराट कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली।
30 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच दिल्ली बनाम रेलवे के पहले दिन ही विराट कोहली ने लंच के लिए अपनी एक स्पेशल डिश की डिमांड रखी। इसका खुलासा स्टेडियम के कैंटीन हेड संजय झा ने किया। आपको बताते हैं विराट कोहली की स्पेशल डिमांड के बारे में।
विराट कोहली ने लंच में की चिली पनीर की मांग
विराट कोहली लगभग 12 साल बाद रणजी के मैदान में खेलने के लिए उतरे हैं। इस दौरान फैंस में भी विराट कोहली के लिए गजब की दीवानगी देखने को मिली। वहीं, लंच के दौरान विराट कोहली ने चिली पनीर ऑर्डर किया। कोटला स्टेडियम के कैंटीन मालिक संजय झा ने बताया, "मैं विराट कोहली को बचपन से जानता हूं, वह रणजी के दिनों में हमारी कैंटीन से ही खाते थे।" संजय झा विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहते हैं, "वह मेरी कैंटीन को हमेशा अपनी कैंटीन कहते हैं।"
गौरतलब है कि विराट कोहली कुछ साल पहले पूरी तरह से शाकाहारी बन गए थे। पहले उन्हें नॉनवेज पसंद था, लेकिन शारीरिक समस्याओं के चलते उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया। कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के कारण उनके शरीर में बहुत ज्यादा यूरिक एसिड बन रहा था, जिससे निजात पाने के लिए उन्होंने अपनी डाइट में कुछ बदलाव किए। इस समस्या के बाद से उन्होंने नॉनवेज को पूरी तरह से अपनी थाली से हटा दिया।
आपको बता दें कि विराट कोहली जब नॉनवेज खाते थे, तो उस दौरान बटर चिकन उनकी फेवरेट डिश थी। वहीं, वेज की बात करें तो विराट कोहली को छोले-भटूरे काफी पसंद हैं। वह दिल्ली के छोले-भटूरे की तारीफ अपने कई इंटरव्यू में कर चुके हैं।