धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से हराकर और साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने कब्ज़े में लेकर टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद हैं। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम पहले स्थान पर बरकरार है, जहां उसके 122 अंक हैं। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी। जहां उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना पेश करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था साथ ही उन्होंने अर्धशतक जमाकर बेहतरीन कप्तानी पारी की मिसाल भी पेश की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेसवार्ता में जो बयान दिया था, हाल ही में उन्होंने अपनी वह टिप्पणी स्पष्ट कर दी है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिये लिखा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के उन खिलाड़ियों के साथ अपनी दोती कायम रखना चाहते हैं जिनको वह निजी तौर पर जानते हैं। इस दौरान उन्होंने दो ट्वीट किये जिसमे उन्होंने अपने एक ही अनुच्छेद को दो टुकड़ों में पेश किया है। जहां उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा "धर्मशाला टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद मेरे द्वारा दिए गए बयान को अलग तरह से पेश किया गया, मैंने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टिप्पणी नहीं की थी" इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा "मैं सिर्फ उन ही लोगों के साथ अपनी दोस्ती कायम रखना चाहता हूँ जिनको मैं अच्छी तरह से जानता हूँ और जो मेरे साथ आरसीबी में खेल चुके हैं"
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्ति के भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अभी तक तकरार बनी हुई है।