Virat Kohli 200th Test Innings: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में जो गलती की, वो कभी नहीं भुलायी जा सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में किंग कोहली मैच के पहले दिन खुद की गलती से रन आउट होकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। लेकिन यहां किंग कोहली ने एक खास दोहरा शतक लगा दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने अपने करियर की स्पेशल डबल सेंचुरी पूरी की। इस मैच में भले ही विराट कोहली रन आउट होकर निराश कदमों से लौटे, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने मैदान में कदम रखते ही अपने टेस्ट करियर की 200वीं पारी खेली।
विराट कोहली ने टेस्ट में पूरी की 200वीं पारी
भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की 200वीं पारी पूरी की। अपने टेस्ट करियर के इस खास रिकॉर्ड पर उनके रन आउट ने पानी फेर दिया, लेकिन वो इसके बावजूद टेस्ट करियर में बड़ा कारनामा कर गए। वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 200 पारी पूरी करने वाले 5वें खिलाड़ी बने। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण 200 या उससे ज्यादा पारी में बल्लेबाजी कर चुके हैं।
विराट कोहली भारत के लिए अब तक खेल चुके हैं 118 टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट की रन मशीन विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में डेब्यू किया। इसके बाद वो अब तक भारत के लिए 118 टेस्ट मैच में 200वीं बार बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान विराट कोहली ने अब तक करीब 48 की औसत से 9039 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 29 शतक के साथ ही 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में निराश होना पड़ा। जहां वो दिन का खेल खत्म होने से ठीक कुछ गेंद पहले रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा गए।