"ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली हो सकते हैं एक बार फिर सबसे बड़ा खतरा"- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की बड़ी प्रतिक्रिया 

Australia v India: 1st Test - Day 1
Australia v India: 1st Test - Day 1

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का मानना है कि अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में एक ही मैच खेला था और स्वदेश वापस लौट आये थे लेकिन इस बार वह अपना दमखम दिखाने को बेकरार होंगे।

अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।

स्टोइनिस ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही कोहली को विश्वस्तरीय बल्लेबाज करार दिया और कहा कि वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। एएनआई से बात करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा,

कोहली एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और फॉर्म में लौट आए हैं और वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, इसलिए वह एक बार फिर हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी जिसकी इस सीजन में काफी कमी खलेगी वो है ऋषभ पंत। दुर्भाग्य से वह टीम के साथ नहीं हैं। मेरी इच्छा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं और मैदान पर वापस आ जाएं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का है शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी रास आता है और इसका सबूत उनका जबरदस्त टेस्ट रिकॉर्ड है। लाल गेंद के फॉर्मेट में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 36 पारियों में 48.05 के औसत से 1682 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now