Virat Kohli के लिए पाकिस्तान में दिखी जबरदस्त दीवानगी, खास तस्वीर हुई वायरल

South Africa v India: Final - ICC Men
विराट कोहली की लोकप्रियता दुनिया भर में है

Pakistani fan with Virat Kohli jersey: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने खेल के दम पर खुद को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कई साल तक अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए और अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है और उनके दुनियाभर में फैंस मौजूद हैं। विराट को पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जाता है और कई बार फैंस ने सार्वजनिक रूप से इस खिलाड़ी के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की है, अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

Ad

पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में दिखी विराट कोहली की जर्सी

पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस कप खेला जा रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से लेकर शाहीन अफरीदी तक, सभी टॉप पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी भी मिली है लेकिन बाबर को सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। इसी टूर्नामेंट के मैच के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्टेडियम में मौजूद एक फैन विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी के साथ स्पॉट किया गया। जैसे ही उस फैन को पता चला कि वह कैमरा में कैप्चर हो रहा है, उसने दोनों हाथों से जर्सी को ऊपर उठाकर दिखाया।

Ad

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में विराट कोहली के फैन को स्पॉट किया गया हो। इससे पता चलता है कि कोहली को सरहद पार भी खूब पसंद किया जाता है और उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीता है।

बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli एक्शन में आएंगे नजर

विराट कोहली आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद, वह ब्रेक के दौरान लंदन अपने परिवार के पास चले गए थे। हालांकि, अब वह टीम इंडिया के साथ चेन्नई में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले प्री सीजन कैंप का हिस्सा हैं। भारत को टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से करना है। बता दें कि टीम इंडिया को आगामी टेस्ट सीजन में 10 मैच खेलने हैं और इसमें कोहली की अहम भूमिका होगी। फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे और कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications