Fan traveled 58 kilometers on bicycle to see Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि गुरुवार रात को हल्की-हल्की बारिश हुई, जिसके कारण टॉस में देरी हुई। वहीं दो टेस्ट मैचों का सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था, जिसमें भारत ने 280 रनों से जीत हासिल की थी।
चेन्नई टेस्ट के कई वीडियो वायरल हुए थे, वहीं दूसरे मुकाबले की शुरुआत से पहले भी एक खास वीडियो वायरल हो रहा है। एक फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए साइकिल से लंबा सफर तय करके स्टेडियम पहुुंचा। हालांकि फैंस की ऐसी दीवानगी पहले भी देखने को मिली है।
विराट कोहली को देखने के लिए साइकिल चलाकर पहुंचा फैन
फैंस में क्रिकेट और क्रिकेटर दोनों के प्रति जबरदस्त जुनून देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कानपुर में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाई स्कूल में पढ़ने वाला एक लड़का अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए उन्नाव से कानपुर पहुंचा। उस बच्चे के घर से कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम की दूरी लगभग 58 किमी है। बच्चे का नाम कार्तिकेय है। खास बात यह है कि कार्तिकेय उन्नाव से ग्रीन पार्क स्टेडियम साइकिल चलाकर आए।
जब उससे पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर का फैन है और किसे देखने के लिए यहां तक आया है, तो उसने जवाब देते हुए कहा कि विराट कोहली का फैन हूं और मैं उन्हें यहां देखने आया हूं। इस बच्चे ने यह भी बताया कि वह सुबह 4 बजे अपने घर से निकला था और 11 बजे साइकिल से 58 किमी का सफर तय कर स्टेडियम पहुंच गया।
ग्राउंड स्टाफ ने दौड़कर छुए विराट कोहली के पैर
मैदान के अंदर भी विराट कोहली के लिए दीवानगी दिखी और जब कवर हटाए जा रहे थे, तभी वहां से विराट कोहली गुजरे। विराट को देख ग्राउंड स्टाफ के एक शख्स ने दौड़कर उनके पैर छुए। इस दौरान विराट ने फैन को पैर छूने से रोकने का प्रयास किया।