अश्विन ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद किया खास काम, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ

आर अश्विन
आर अश्विन और उनके पिता की तस्वीर (photo credit: instagram/rashwin99, x.com/johns.)

Ashwin Emotional hug with his Father Viral video: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन से करारी शिकस्त देते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Ad

अश्विन ने पहले बल्लेबाजी में शतक बनाया और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को आसान जीत दिला दी। अश्विन के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद, जहां टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी ने खड़े होकर अभिवादन किया, वहीं स्टैंड में मौजूद इस ऑफ स्पिनर की पत्नी और दोनों बेटियां भी इस जश्न में शामिल रहीं। वहीं मैच के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया, उस दौरान बेहद भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइ बताते हैं उस वीडियो में क्या कुछ खास है जिसकी वजह से हर जगह वाह-वाही हो रही है।

अश्विन ने अवॉर्ड लेने के बाद पिता को गले से लगाया...

अश्विन को इस मुकाबले में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उस दौरान बेहद भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला। इस खिताब को लेने के बाद अश्विन तुरंत अपने पिता रविचंद्रन के पास पहुंचे और उन्हें गले से लगा लिया, इसी के साथ अश्विन ने अपने पिता से आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। अश्विन के खेल के साथ- साथ उनके संस्कार की भी हर कोई तारीफ कर रहा है।

अश्विन ने इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 538 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 38 साल की उम्र में टेस्ट मैच में शतक बनाने और पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया, ऐसा करने वाले वह सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications