विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार गए हों लेकिन बल्ले से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही रिकॉर्ड्स बुक में उनका नाम दर्ज हो गया।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से भारतीय टीम सिर्फ 151 रन ही बना पाई।

वहीं विराट कोहली ने अपनी इस पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाए।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए कई रिकॉर्ड

1.विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 10 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने हैं।

2.पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 226 रन बनाने के बाद आउट हुए। इससे पहले तीन पारियों में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 169 रन बनाए थे और रविवार को 57 रनों की पारी खेलने के बाद वो पहली बार आउट हुए।

3.आईसीसी इवेंट में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ अब 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ ये पहली जीत है और उन्होंने एक इतिहास रच दिया।

Quick Links