IND vs NZ: विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फेमस 'Siu' सेलिब्रेशन से फैंस को किया एंटरटेन, देखें वीडियो 

विराट कोहली ने फैंस किया एंटरटेन
विराट कोहली ने फैंस किया एंटरटेन

Virat Kohli Siu Celebration: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर फील्डिंग के दौरान अक्सर अपनी मजेदार हरकतों से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान देखने को मिला। दरअसल, फील्डिंग के दौरान कोहली को बाउंड्री लाइन के पास फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का Siu सेलिब्रेशन मनाते हुए देखा गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Ad

विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के Siu सेलिब्रेशन से फैंस को किया एंटरटेन

बता दें कि विराट कोहली पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं। कोहली को कई मौकों पर रोनाल्डो की तारीफ करते हुए भी देखा गया है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो वो अचानक रोनाल्डो के Siu सेलिब्रेशन की नकल उतारते हुए दिखते हैं, जिससे स्टैंड्स में मौजूद फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेलने वाले किंग कोहली इस मैच में सिर्फ 11 रन बना सके। ग्लेन फिलिप्स ने सुपरमैन बनकर विराट कोहली का एक बेहद शानदार कैच लपका, जो कि काफी चर्चा में रहा।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 250 रनों का टारगेट

इस मुकाबले को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 250 रनों का टारगेट मिला है। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 79 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी वजह से रोहित शर्मा की सेना एक सम्मानजनक टोटल बना पाई।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो ग्रुप ए में टॉप पर काबिज हो जाएगी। टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। वहीं, हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications