विराट कोहली ने खास मामले में की एम एस धोनी की बराबरी, जबरदस्त आंकड़ा आया सामने

विराट कोहली ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपनी धुआंधार पारी के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली को इस मैच में उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब विराट कोहली ने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में एम एस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विराट कोहली ने 17वीं बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

आईपीएल में विराट कोहली का ये 17वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था और एम एस धोनी भी अभी तक 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड आरसीबी के ही पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 25 बार ये कारनामा किया था, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद क्रिस गेल 22 बार ये अवॉर्ड जीत चुके हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी की।

Quick Links