विराट कोहली को 2019 में ही लगने वाला था बड़ा झटका, RCB ने कप्तानी से हटाने का बना लिया था मन; पूर्व साथी ने किया खुलासा

India-IPL T20 - Source: Getty
विराट ने कई सीजन तक आईपीएल में कप्तानी की

Moeen Ali big revelation RCB considering sacking Virat Kohli as a captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ मोर्चा संभाला और पहली बार लीग में टाइटल जीतने में कामयाबी हासिल की। इस फ्रेंचाइजी को साल 2008 से ही टाइटल का इंतजार था लेकिन रजत पाटीदार से पहले किसी को सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, इस बार पाटीदार ने बेंगलुरु के आईपीएल टाइटल का सूखा खत्म किया और वो काम किया जो विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे। विराट ने कई सीजन तक आरसीबी की कमान संभाली थी। अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 2019 में आरसीबी ने कोहली को हटाने की तैयारी कर ली थी।

Ad

विराट कोहली ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधिकारिक तौर पर डैनियल विटोरी से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और 2021 तक टीम का नेतृत्व किया, अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए पद छोड़ दिया। अपनी कप्तानी के दौरान आरसीबी को आईपीएल टाइटल नहीं जिता पाने के लिए उन्हें अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने 2016 में बल्ले से लंबे सीजन के साथ उन्हें फाइनल में पहुंचाया, लेकिन इसके अलावा लीग में कप्तान के रूप में उनका ओवरऑल रिकॉर्ड निराशाजनक रहा। 2016 के अपने मजबूत अभियान के बाद, आरसीबी मोमेंटम बनाए रखने में विफल रही। कोहली का नेतृत्व जांच के दायरे में आया, आलोचकों ने उनकी खराब रणनीति और टीम के असंगत प्रदर्शन के पीछे प्रमुख कारकों के रूप में प्लेइंग 11 में लगातार फेरबदल की ओर इशारा किया।

विराट कोहली को हटाकर पार्थिव पटेल को RCB बनाने वाली थी कप्तान

आईपीएल में RCB के लिए 2018 से 2020 के सीजन तक खेलने वाले मोईन अली ने खुलासा किया कि आरसीबी में एक समय ऐसा था जब फ्रेंचाइजी कोहली को कप्तान के पद से हटाने पर विचार कर रही थी, और वरिष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल बड़ी जिम्मेदारी संभालने की दौड़ में थे। स्पोर्ट्स तक पर मोईन ने बताया,

"हां, ऐसा कुछ था। आखिरी साल में जब गैरी कर्स्टन वहां थे, मेरा मानना है कि पहले साल के बाद पार्थिव कप्तान बनने की दौड़ में थे। उनके पास एक जबरदस्त क्रिकेटिंग दिमाग था, उस समय यही चर्चा थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ या यह क्यों नहीं हुआ, लेकिन मुझे यकीन है कि इस भूमिका के लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया गया था।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications