विराट कोहली ने आखिर क्यों इंस्टाग्राम से डिलीट किए थे करोड़ों की कमाई वाले पोस्ट? किंग ने खुद किया बड़ा खुलासा

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Virat Kohli React on Removing Advertisements from Instagram: भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह टूर्नामेंट में इस बार भी आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी बीच कोहली ने बीते बुधवार, 9 अप्रैल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी प्रमोशनल पोस्ट, पेड पार्टनरशिप और विज्ञापनों को हटाकर उन्हें रील्स सेक्शन में डालकर अपने फैंस को चौंका दिया था। फैंस को समझ नहीं आया था कि कोहली ने आखिर ऐसा क्यों किया था। अब आरसीबी के पूर्व कप्तान ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।

Ad

कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के मैन पेज पर अब उनके परिवार के साथ बिताए गए पल और क्रिकेट से जुड़े पोस्ट ही देखने को मिलते हैं। इसमें आईपीएल 2025 के भी कुछ क्लिप्स शामिल हैं। कोहली के इस कदम के बाद ये अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि अब वो अपने ब्रैंड्स को प्रमोट करेंगे। लेकिन कोहली ने बताया कि उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिसेट करने की जरूरत थी।

हाल ही में आरसीबी द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने विज्ञापनों को प्रमोट करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। इसके जवाब में कोहली ने कहा, 'हां।'

Ad

इसके बाद कोहली से इंस्टाग्राम को रिसेट करने के पीछे की वजह को बताने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस समय एक बहुत ही रोमांचक स्पेस में हूं और वर्तमान में इस स्थिति में नहीं हूं कि बहुत ज्यादा एन्गेजिंग की तरफ ध्यान दे सकूं, आप भविष्य के बारे में कभी नहीं जानते।। लेकिन निश्चित तौर पर इस तरह के रिसेट की जरूरत थी।

IPL 2025 में विराट कोहली का अब तक प्रदर्शन

आईपीएल के 18वें सीजन में किंग कोहली उम्दा फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 62 की उम्दा औसत से 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 67 रन रहा है। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में कोहली नाबाद 65 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications