Australian Media Target Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया इस मुद्दे को जानबूझकर उछाल रहा है और कोहली को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के बाद कोहली पर तंज कसा। अखबार के पिछले पेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
दूसरे दिन के खेल की समापन के बाद बाद अखबार ने विराट पर एक बार फिर कटाक्ष किया है। वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के पिछले पन्ने पर पूर्व भारतीय कप्तान की तस्वीर है और मोटे और बड़े अक्षरों में 'कर्मा' लिखा है।
इसके अलावा, अखबार ने टाइटल में लिखा कि एमसीजी में जोकर कोहली के लिए डरावना दिन। आर्टिकल में कोहली के बल्ले से प्रदर्शन के बारे में भी जिक्र किया गया है। दरअसल, वह बढ़िया शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए। इसमें ये भी बताया गया कि कोहली की वजह से जायसवाल रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को इस बात की काफी खुशी है कि कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
आप भी देखें अखबार के पिछले पेज की तस्वीर:
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट कोहली को 'जोकर' कहकर उड़ाया मजाक
मैच के पहले दिन के बाद भी वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने कोहली का अपमान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने भारतीय दिग्गज के लिए 'जोकर कोहली' जैसे शब्द का प्रयोग किया था। कोहली की तस्वीर छापी गई थी, जिसमे उनके नाक पर जोकर की तरह गेंद लगी थी। ऑस्ट्रेलियन मीडिया का मानना है कि कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी का 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कन्धा मारना बिल्कुल गलत था और उन्हें ये हरकत नहीं करनी चाहिए थी।
दूसरे दिन जब यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए थे, तब ऑस्ट्रेलिया के फैंस कोहली की हूटिंग करते नजर आए। कंगारू टीम के समर्थकों का मानना है कि आईसीसी ने कोहली को जो सजा सुनाई है वो काफी नहीं है। बता दें कि सैम कोंस्टास के साथ हुए बवाल के बाद कोहली को मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।