Fans chant Kohli-RCB in Pakistan: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में कोहली को लोग काफी प्यार करते हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना काफी अधिक देखने को मिलती है। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान में भी कोहली के चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी जब पाकिस्तान को मिली थी तो लोगों को उम्मीद थी कि वे कोहली को पहली बार पाकिस्तान में खेलते हुए देख पाएंगे। हालांकि, भारत के वहां जाने से इनकार करने से पाकिस्तानी फैंस का ये सपना टूट गया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब कोहली को लेकर पाकिस्तानी फैंस की दीवानगी सामने आयी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है कि ढेर सारे क्रिकेट के दीवानों की भीड़ के बीच कोहली और उनकी IPL फ्रैंचाइजी RCB के नारे लग रहे हैं। इस भीड़ में बाबर के भी कुछ फैंस मौजूद हैं जो अपनी आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोहली के नारों के बीच उनकी आवाज दब जा रही है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक लड़का सामने आकर कहता है कि भले ही उसका नाम करन है, लेकिन इलाके में लोग उसे कोहली के नाम से जानते हैं। इसके बाद पूरी भीड़ एक बार फिर कोहली-कोहली चिल्लाना शुरू कर देती है।
कोहली ने अपने लगभग डेढ़ दशक के इंटरनेशनल करियर में निरंतरता के साथ रन बनाए हैं और उसी के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनायी है। कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है और उन्हें खेलता देखने के लिए हर कोई बेकरार रहता है। वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली अपनी एक अलग ब्रांड वैल्यू लेकर चलते हैं। कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी काफी लंबे समय पहले छोड़ दी थी, लेकिन आज भी ICC के पोस्टर पर उनकी फोटो देखने को मिल जाती है। कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से उस तरह से नहीं चल रहा है जिसके लिए वह मशहूर हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ढेर सारे रन बनाएंगे।