विराट कोहली को देखने आई भीड़ हुई बेकाबू, मची भगदड़; पुलिस ने किंग के फैंस पर किया लाठीचार्ज

Neeraj
विराट कोहली फैंस पर हुआ लाठीचार्ज (photo credit- x/@BCCIdomestic)
विराट कोहली फैंस पर हुआ लाठीचार्ज (photo credit- x/@BCCIdomestic)

Stampede to see Virat Kohli police lathicharge: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी नहीं है। दरअसल फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में कोहली को खेलते हुए देखने के लिए लगभग 15,000 से अधिक लोग कोटला स्टेडियम पहुंचे हैं। इस बीच भगदड़ की स्थिति भी बनी और पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोग इस भगदड़ और लाठीचार्ज में घायल हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज की बात से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया है कि इस भीड़ को नियंत्रित करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।

Ad

जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गेट नंबर 16 पर भगदड़ हुई थी जहां पांच साल के एक बच्चे को भी चोट लगी है। भगदड़ के बाद गेट के बाहर ढेर सारे जूते-चप्पल बिखरे हुए दिखाई दिए जो इस बात की गवाही देते हैं कि यहां लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल जरूर बना था। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है जो राहत की बात है। DDCA ने 10,000 लोगों को ये मैच फ्री में दिखाने का ऑफर दिया था, लेकिन 15,000 से अधिक लोग पहले ही दिन स्टेडियम पहुंच गए।

Ad

दिल्ली पुलिस से जब भीड़ कंट्रोल नहीं हुई तो स्टेडियम में पैरामिलिट्री फोर्स को बुलाया गया। इसके बाद हालात काबू में आए। कोटला स्टेडियम में इस रणजी मुकाबले के लिए जितनी भीड़ हुई है इतनी कई बार IPL के मैचों में भी नहीं हो पाती है। ये केवल कोहली का जलवा है कि इतनी अधिक मात्रा में लोग रणजी का मुकाबला देखने पहुंचे हैं। इस मैच में लगातार लोग कोहली के प्रति अपनी दीवानगी दिखा रहे हैं। दूर-दूर से भी लोग ये मैच देखने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

कोटला स्टेडियम में एंट्री लेने के लिए फैंस इतने अधिक उत्सुक थे कि सुबह तीन बजे से ही स्टेडियम के बाहर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गयी थी। अधिकतर लोगों को ये पता नहीं था की एंट्री किस गेट से हो रही है इस वजह से भी कुछ गेटों के सामने अधिक भीड़ हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications