IND vs WI: विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड 

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 10000 रन पूरे किये और इस ख़ास रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 213वें मैच की 205वीं पारी में 10000 रन पूरे किये और इस मामले में सचिन तेंदुलकर (266 मैच, 259 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली 10000 रन बनाने वाले विश्व के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने।

2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 36 शतक, 49 अर्धशतक और लगभग 59 के बेहतरीन औसत से उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया। विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और वह दिन दूर नहीं जब एकदिवसीय के सभी प्रमुख बल्लेबाजी रिकॉर्ड उनके नाम होंगे।

अगर 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो सबसे पहले भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में यह रिकॉर्ड बनाया था और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने 2004 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में यह आंकड़ा पार किया था।

10000 रनों तक पहुंचने के मामले में चौथे स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (2005 vs भारत, कोलंबो), पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा (2006 vs पाकिस्तान, कराची), छठे स्थान पर भारत के महानतम बल्लेबाजों में एक राहुल द्रविड़ (2007 vs श्रीलंका, मरगाँव), सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (2007 vs दक्षिण अफ्रीका, बेसेटेरे), आठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (2009 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी), नौवें स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने (2011 vs पाकिस्तान, दुबई), दसवें स्थान पर श्रीलंका के ही कुमार संगकारा (2012 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी), 11वें स्थान पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (2015 vs पाकिस्तान, हम्बनटोटा) और 12वें स्थान पर भारत के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (2018 vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स) मौजूद हैं।

10000 रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट:

सचिन तेंदुलकर: 463 मैच 18426 रन

कुमार संगकारा: 404 मैच 14234 रन

रिकी पोंटिंग: 375 मैच 13704 रन

सनथ जयसूर्या: 445 मैच 13430 रन

महेला जयवर्धने: 448 मैच 12650 रन

इंज़माम-उल-हक़: 378 मैच 11739 रन

जैक्स कैलिस: 328 मैच 11579 रन

सौरव गांगुली: 311 मैच 11363 रन

राहुल द्रविड़: 344 मैच 10889 रन

ब्रायन लारा: 299 मैच 10405 रन

तिलकरत्ने दिलशान: 330 मैच 10290 रन

महेंद्र सिंह धोनी: 329 मैच* 10128 रन*

विराट कोहली: 213 मैच* 10000 रन*

नोट: सभी रिकॉर्ड विराट कोहली के 10000 रन पूरे होने वक़्त के हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications