विराट कोहली पर लगा युवराज सिंह के करियर को खत्म करने का आरोप, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का बड़ा बयान

India v South Africa - ICC Champions Trophy - Source: Getty
India v South Africa - ICC Champions Trophy - Source: Getty

Robin Uthappa Big Statement On Yuvraj singh And Virat Kohli : पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह और विराट कोहली से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसका मतलब निकाला जा रहा है कि विराट कोहली की वजह से युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया। उथप्पा के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी में युवराज सिंह को उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था।

युवराज सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2017 में अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला था। भारत को दो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल दिखाया था और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।

विराट कोहली ने युवराज सिंह को सपोर्ट नहीं किया था - रॉबिन उथप्पा

वहीं अब रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में युवराज सिंह को पूरा सपोर्ट नहीं मिला। द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में उथप्पा ने कहा,

युवराज सिंह कैंसर को बीट करके आए और इंटरनेशनल टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे। युवराज सिंह ने हमें दो वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद आप इतने बड़े खिलाड़ी को एक कप्तान के तौर पर यह कह रहे हैं कि उनके फेफड़ों में दम नहीं रह गया है। आपने तो उनके स्ट्रगल को देखा ही था। एक कप्तान के तौर पर मैं समझता हूं कि आपको स्टैंडर्ड मेनटेन करना है लेकिन हर एक जगह स्टैंडर्ड नहीं चलता है। कुछ विशेष लोगों को वो छूट देनी होती है, जो युवराज सिंह थे। वो सिर्फ ऐसे क्रिकेटर नहीं थे जिन्होंने आपको टूर्नामेंट जिताया, बल्कि उन्होंने कैंसर को मात दी थी। उस समय विराट कोहली ने उनको वो सहूलियत नहीं दी थी। युवराज सिंह को फिटनेस टेस्ट देने के लिए कहा गया और जब उन्होंने दो लेवल कम करने की बात कही तो उसे नहीं माना गया। इसके बावजूद वो फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में आए। लेकिन इसके बाद एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद लीडरशिप ग्रुप ने उनकी वापसी के बारे में सोचा तक नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications