विराट कोहली ने आरसीबी के खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि हमें बायो सिक्योर्ड बबल का सख्ती से पालन करना है। इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी कहा है कि हम यहाँ घूमने नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। सभी खिलाड़ियों को विराट कोहली ने कहा कि हमें कोरोना को गंभीरता से लेना चाहिए।

एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने कहा कि यह समय नहीं है जब हम घूमने फिरने के लिए आएं हों। क्रिकेट खेलने के लिए हम आए हैं और कोरोना के समय सख्ती से बायो सिक्योर्ड बबल का पालन करते हुए हमें यहाँ रहना है। जिस वक्त में हम गुजर रहे हैं उसमें हमें खेलने के लिए विशेषाधिकार मिला है। इस बात को हमें गंभीरता से मानना होगा।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर होने का बड़ा कारण सामने आया

विराट कोहली ने की प्रैक्टिस

आरसीबी के सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। विराट कोहली ने भी नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। विराट कोहली ने पांच महीने के बाद बल्ला थामा और कहा कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। रात के समय नेट अभ्यास के लिए आरसीबी अपने खिलाड़ियों के साथ जाती है।

 विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स ने भी बल्ला थाम लिया है। उन्होंने भी नेट्स पर अभ्यास किया और टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अपने मजबूत इरादे दर्शाए हैं। आरसीबी की टीम एक बाद भी अब तक टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं रही है। इस बार यूएई में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। हालांकि बल्लेबाजी में आरसीबी की टीम अन्य टीमों के मुकाबले मजबूत दिखाई देती है लेकिन गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी साबित होती है।

आईपीएल का आगाज 19 सितम्बर से होगा और अंतिम मैच 10 नवम्बर को खेला जाएगा। अटकलें यह भी है कि मुंबई इंडियंस के साथ पहला मुकाबला आरसीबी का होगा। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Quick Links