रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबला हार गई लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी धुआंधार पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड जरुर बना दिया। विराट कोहली अब आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एम एस धोनी को पीछे छोड़ा। अब कोहली से आगे क्रिस गेल, रोहित शर्मा, और एबी डीविलियर्स हैं।
विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। वो ओपन करने के लिए आए और आखिर तक टिके रहे।
विराट कोहली आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली के अब आईपीएल में 241 छक्के हो गए हैं और इस मामले में उन्होंने एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एम एस धोनी ने अभी तक 239 छक्के लगाए हैं और सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में वो पांचवें पायदान पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने आईपीएल करियर में 357 छक्के लगाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा ने 261 छक्के अभी तक लगाए हैं। आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डीविलयर्स 251 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली चौथे नंबर पर आ गए हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाते ही एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए 238 छक्के लगाए थे। वहीं, जब विराट ने अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाया तो क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड टूट गया, जिन्होंने बेंगलुरु की टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 239 छक्के लगाए थे।