IPL 2023 के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने हाथ पर बनवाया नया टैटू, बैंगलोर पहुंचने के बाद सामने आई तस्वीर 

Neeraj
RCB UNBOX इवेंट में शामिल होंगे विराट कोहली
RCB UNBOX इवेंट में शामिल होंगे विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शानिवार को आईपीएल (IPL 2023) का टीम का हिस्सा बनने के लिए बैंगलोर पहुंचे। इस दौरान विराट कोहली की बाजू पर एक नया टैटू नजर आया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि आईपीएल का 16वां सत्र 31 मार्च से शुरू होगा। मेगा लीग का पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स खेला जायेगा। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी प्रमुख खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना शुरू हो गए हैं। विराट कोहली एक बार फिर आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

Virat Kohli Joins RCB, Kohli Got a New Tattoo on Handआईपीएल के लिए अपनी टीम से जुड़े Virat Kohli ने अपने हाथ पर एक और टैटू गुदवाया है#IPL2023 #RCB #ViratKohli𓃵 #IPLonJioCinema #IPLonStar #Cricket #RCB #AnushkaSharma https://t.co/NQUHvK25NY

26 मार्च को आरसीबी करेगी स्पेशल इवेंट का आयोजन

आरसीबी की टीम 26 मार्च को 'RCB UNBOX' नाम के एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। टीम के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आयोजित होने वाले इस इवेंट में फ्रेंचाइजी अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देगी और टीम की आईपीएल 2023 के लिए नई जर्सी का अनावरण भी करेगी। आरसीबी के लिए दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने काफी सालों तक क्रिकेट खेला है। इस वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

इवेंट में इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स का जर्सी नंबर 17 और क्रिस गेल का 333 है। ऐसे में आरसीबी इन दोनों जर्सी नंबर को रिटायर कर रही है।

वहीं, आईपीएल के आगामी चरण में आरसीबी अपना पहला मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलने उतरेगी। आईपीएल 2022 में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। 16वें सीजन में फैंस को उम्मीद होगी कि टीम खिताबी सूखे को खत्म करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment