India vs England 2nd ODI star and flops: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां सही रास्ते पर चल रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। कटक में खेले गए मैच में भारत ने दबदबे के साथ जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 304 रन बनाए थे, लेकिन भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस बेहतरीन जीत के बावजूद भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन दो खिलाड़ियों पर जो कटक में फ्लॉप रहे और साथ ही उस खिलाड़ी पर भी जिसने अपने प्रदर्शन से कमाल किया है।
#3 विराट कोहली (फ्लॉप)
चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इस मैच में वापसी हुई थी। कोहली का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है और उनके एक अच्छी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, कोहली ने निराश ही किया और केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने पारी की शुरुआत में एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया था जिसे देखने के बाद ये लगा था कि वो आज कमाल करेंगे, लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं हो सकी।
#2 रोहित शर्मा (स्टार)
भारतीय कप्तान रोहित की फॉर्म पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने सभी सवालों का जवाब अपने बल्ले से दिया है। दूसरे ओवर से ही आक्रामक रुख अपना चुके रोहित ने 30 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। रोहित इसके बाद भी नहीं रुके उन्होंने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
रोहित ने केवल 76 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। 99 गेंदों में 119 रनों की पारी खेलकर रोहित ने ये दिखा दिया कि वनडे फॉर्मेट में आज भी उनके जैसा बल्लेबाज खोजना बड़ा मुश्किल है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित के बल्ले से निकली ये पारी भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता को दूर करेगी।
#1 मोहम्मद शमी (फ्लॉप)
चोट से वापसी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। कटक में खेले गए मुकाबले में शमी केवल एक विकेट ही ले सके और काफी महंगे भी रहे। शमी ने इस मुकाबले में काफा दिशाहीन गेंदबाजी भी की। इस मैच में वह एकदम लय में नहीं दिखाई दिए। शमी की ये गेंदबाजी भारत की चिंता जरूर बढ़ाएगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले हैं।