800+ Runs in a Single Season: टी20 क्रिकेट लीग के इतिहास में आईपीएल का रोमांच सबसे चरम पर रहा है। एक बार फिर से इस मेगा टी20 लीग का सत्र अपने रोमांच के साथ तैयार है। 22 मार्च से इस मेगा टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर से कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो रनों का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं।
इस मेगा टी20 लीग के अब तक के 17 साल के इतिहास में कई बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने एक ही सीजन में रनों का अंबार लगाया हो। जिसमें से कुछ ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो एक सत्र में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 4 बल्लेबाज जो आईपीएल के इतिहास में अब तक एक सत्र में 800 प्लस रन बनाने में सफल रहे हैं।
4 डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल में विदेशी बल्लेबाजों में सबसे सफलतम माना जा सकता है। इस कंगारू बल्लेबाज ने इस लीग में खूब रन बनाए हैं। जिसमें डेविड वॉर्नर का बल्ला आईपीएल 2016 में प्रचंड रूप में बोला था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 पारियों में वॉर्नर ने उस सत्र में 60.57 के कमाल के औसत से 848 रन बनाए। उन्होंने इन 17 पारियों में 9 अर्धशतक लगाए थे। वॉर्नर का नाम भी एक सीजन में 800 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार है।
3.जोस बटलर
इंग्लैंड के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी एक बार आईपीएल के इतिहास में 800 का आंकड़ा पार किया है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रनों का अंबार लगाया है। जिसमें उन्होंने साल 2022 के सीजन में काफी रन बनाए। जोस बटलर ने उस पूरे सीजन में 17 मैच की 17 पारियों में 57.53 के औसत से 863 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।
2.शुभमन गिल
युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त अपने करियर के शानदार दौर में एन्ट्री कर चुके हैं। टीम इंडिया के इस उभरते सितारें ने आईपीएल में भी जबरदस्त धमाल मचाया है। शुभमन गिल भी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं। जिन्होंने एक सीजन में 800 प्लस रन बनाए हो। उन्होंने 2023 के सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 17 मैच की 17 पारियों में करीब 60 की औसत से 890 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीजन 3 सेंचुरी ठोकी तो साथ ही 4 फिफ्टी भी ठोकी।
1.विराट कोहली
आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी रन मशीन साबित हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक से एक रिकॉर्ड़ है। इसमें किंग कोहली के लिए साल 2016 का आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त रहा था। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने 2016 के सत्र में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 16 मैच की 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी ठोके।