Indian team major missing from 2021 home ENG T20I series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की धमाकेदार सीरीज आज से शुरू हो रही है। दोनों ही देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी मजबूत टीम उतारी है और ऐसे में इसमें रोमांच का तड़का अपने चरम पर रहने वाला है। पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और 2023 से ही उन्होंने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है।
दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को 13 और इंग्लैंड को 11 में जीत मिली है। दोनों देशों के बीच पिछली चार टी-20 सीरीज में भारत को ही जीत मिली है और इसमें आखिरी बार दोनों देशों के बीच भारत में सीरीज 2020-21 में खेली गई थी। एक नजर डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेली थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
#5 भुवनेश्वर कुमार
2021 में भारत को इंग्लैंड को सीरीज में हराने में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी अहम भूमिका रही थी। भले ही उन्होंने केवल चार ही विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी 6.5 से भी कम की रही थी। 2022 के बाद से ही भुवनेश्वर ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। अब उनके इस फॉर्मेट में वापसी करने की उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है।
#4 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अभी सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की उस सीरीज में तीन मैचों में केवल तीन विकेट हासिल करने के बाद उन्हें अंतिम दो मैचों के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। चहल ने भारत के लिए इस फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
#3 केएल राहुल
केएल राहुल ने भी 2021 में खेली गई सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल इस सीरीज में बुरी तरह फेल हुए थे। पहले चार मैच खेलने के बाद उनके बल्ले से केवल 15 रन ही निकले थे। भले ही राहुल अभी भी तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अब शायद उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर समाप्त हो चुका है।
#2 रोहित शर्मा
रोहित ने सीरीज के अंतिम तीन मुकाबले ही खेले थे जिनमें उनके बल्ले से 30.33 की औसत के साथ 91 रन निकले थे। निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी। अब वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
#1 विराट कोहली
कोहली ने भारत को सीरीज जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। पांच मैचों में उन्होंने लगभग 116 की औसत के साथ सबसे अधिक 231 रन बनाए थे जिनमें तीन अर्धशतक शामिल थे। सीरीज के 2-2 से बराबर रहने पर कोहली ने निर्णायक मुकाबले में 52 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अब कोहली भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।