Indian Players Played 300th ODI in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में हो रहा ये मैच विराट कोहली के लिए काफी खास है, क्योंकि ये उनके वनडे करियर का 300वां मैच है। हालांकि, कोहली अपने 300वें वनडे में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में निपट गए। इससे भारतीय फैंस को काफी निराशा हुई।
कोहली सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे करियर में 300 मैच खेले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 300वां मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में खेला है।
5. विराट कोहली (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है और उनके आंकड़े इस बात को साबित करते हैं। अगस्त 2008 में वनडे डेब्यू करने के बाद से किंग कोहली ने इस फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। विराट कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच आया। हालांकि, इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने अद्भुत कैच पकड़कर विराट कोहली की पारी का अंत किया। कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए।
4. युवराज सिंह (चैंपियंस ट्रॉफी 2017)
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की गिनती आज भी भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में होती है। युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर में 304 मुकाबले खेले। युवराज ने 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवी ने वनडे करियर का 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ हुए इस मैच में युवराज सिंह की बल्लेबाजी भी नहीं आई थी।
3. राहुल द्रविड़ (चैंपियंस ट्रॉफी 2006)
राहुल द्रविड़ ने मेन इन ब्लू के लिए 340 वनडे मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 12 शतकों की मदद से 10,768 रन बनाए। द्रविड़ ने अपना 300वां वनडे मैच 2006 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में खेला था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 'द वॉल' ने 63 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम को 252 रन बनाने में मदद की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेमियन मार्टिन (73*) की पारी की मदद से 46 ओवर में ही मैच जीत लिया था।
2. सचिन तेंदुलकर (चैंपियंस ट्रॉफी 2002)
सचिन तेंदुलकर विश्व में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 463 मुकाबले खेले और 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक शामिल हैं। उन्होंने गेंद से भी योगदान दिया और 154 विकेट लिए। तेंदुलकर ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना 300वां वनडे खेला। इस मैच में सचिन ने 7 रन पर नाबाद रहे थे। बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकला था।
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (चैंपियंस ट्रॉफी 1998)
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1985 में अपना वनडे डेब्यू किया और 2000 तक खेले। उन्होंने 334 मैचों में 9,378 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।अजहरुद्दीन ने 300वां वनडे मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण के दौरान खेला था, जिसमें वो डक पर आउट हुए थे।