Glenn Phillips grabs stunning catch Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जो पहले सात ओवर में ही सही साबित होता नजर आया, क्योंकि इस दौरान भारतीय टीम ने अपने 3 बड़े बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यह मैच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास है, क्योंकि यह उनके करियर का 300वां वनडे है। उम्मीद थी कि कोहली इस मैच को अपनी बल्लेबाजी से खास बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका बैकवर्ड पॉइंट पर ग्लेन फिलिप्स ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस तरह कोहली को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके बल्ले से 14 गेंदों में 11 रन आए।
ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का पकड़ा जबरदस्त कैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल तीसरे ही ओवर में एलबीडबल्यू आउट हो गए और इसके बाद, विराट कोहली क्रीज पर आए। छठे ओवर में रोहित भी चलते बने लेकिन विराट ने अच्छी शुरुआत की और उन्होंने दो चौके लगाए। लग रहा था कि 300वें वनडे में फैंस को कोहली के बल्ले से स्पेशल पारी देखने को मिलेगी लेकिन ग्लेन फिलिप्स को यह मंजूर नहीं था। मैट हेनरी के खिलाफ सातवें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने तेज शॉट खेला और पॉइंट के क्षेत्र से चौका बटोरना चाहा लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फिलिप्स ने दाईं तरफ डाइव मारते हुए एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका और विराट को चलता किया। फिलिप्स का कैच देखकर विराट भी चौंक गए लेकिन फिर निराश होकर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
अनुष्का शर्मा का निराशाजनक रिएक्शन वायरल
विराट कोहली का 300वां वनडे देखने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर नजर आईं लेकिन उन्हें ज्यादा देर खुश होने का मौका नहीं मिला। कैमेरामैन ने जैसे ही अनुष्का को स्पॉट किया, उसके कुछ देर बाद ही कोहली चलते बने। कोहली के आउट होने पर अनुष्का निराश नजर आईं और इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अनुष्का को भी कैच का यकीन नहीं हुआ, वह पहले हैरान नजर आईं और फिर निराशा से अपना माथा पकड़ लिया।