Active batters with Most Runs in ICC ODI Tournaments: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो चुका है। 8 साल के बाद खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूदा दौर के कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आईसीसी इवेंट्स में कई बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय में खेल रहे कुछ बल्लेबाज भी इनमें कमाल करने में कामयाब रहे हैं।
इस वक्त खेल रहे सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें से कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में रनों का अंबार लगाया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 मौजूदा बल्लेबाज जिन्होंने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 1513 रन
न्यूजीलैंड की रन मशीन माने जाने वाले केन विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में जो रूतबा है। वो किसी से छुपा नहीं है। इसके साथ ही केन विलियमसन ने वनडे में भी खूब कमाल किया है। वो न्यूजीलैंड के लिए पिछले काफी समय से खेल रहे हैं। जहां उन्होंने रनों का अंबार लगाया है। इस कीवी बल्लेबाज ने अब तक आईसीसी के वनडे इवेंट्स में भी खूब कमाल किया है। जहां उन्होंने 32 पारियों में 60.52 की औसत से 1513 रन अपने नाम किए हैं।
2. रोहित शर्मा (भारत)- 2056
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हिटमैन ने अपने करियर में वनडे फॉर्मेट में अलग ही कद बनाया है। इस फॉर्मेट में उनका आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा ने वनडे आईसीसी टूर्नामेंट्स में अब तक 38 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 58.74 की औसत से 2056 रन बनाए हैं।
1. विराट कोहली (भारत)- 2324 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस दौरान किंग कोहली का आईसीसी इवेंट्स में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में मिलाकर अब तक कुल 49 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 64.55 की औसत से 2324 रन बनाए हैं।