3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने के लिए सबसे ज्यादा दिनों का ब्रेक लिया, विराट कोहली भी शामिल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 5 - Source: Getty

First Class Cricket Records: क्रिकेट जगत में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने खेल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हुए और ज्यादा निखारा। इसमें टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली का नाम भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी किंग कोहली के आंकड़े देखने लायक हैं।

हाल ही में विराट कोहली एक दशक से लम्बे समय के बाद फिर से अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियो (अपने अपने टेस्ट करियर में कम से कम 50 टेस्ट खेले हैं) के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट खेलने के लिए सबसे लम्बा ब्रेक लिया।

3. सईद अनवर

इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सईद अनवर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने के लिए 10 साल 294 दिनों का ब्रेक लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 52 टेस्ट खेले। अनवर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 146 मुकाबले खेले और इस दौरान 10619 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 51 अर्धशतक शामिल रहे।

2. वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी गिनती आज भी विश्व के सबसे कामयाब तेज गेंदबाजों होती है, जिनसे बल्लेबाज खौफ खाते थे। अकरम ने अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने के लिए 11 साल, 253 दिनों का ब्रेक लिया था। इस दौरान उन्होंने 67 टेस्ट खेले थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज अकरम के नाम 1042 विकेट दर्ज हैं।

1. विराट कोहली

अपने देश के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने के लिए सबसे लम्बा ब्रेक लेने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। हाल ही में कोहली 12 साल, 86 दिनों के बाद फिर से अपने देश के लिए फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे। हालांकि, इस दौरान कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 6 रन बना पाए थे। इतने लम्बे ब्रेक के दौरान कोहली ने 117 टेस्ट खेले।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications