विराट कोहली द्वारा IPL के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

विराट कोहली की कप्तानी में RCB की टीम खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई
विराट कोहली की कप्तानी में RCB की टीम खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हैं और बतौर कप्तान उनका यह आखिरी सीजन भी था। विराट कोहली के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर IPL में प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि उनकी टीम को अभी भी पहली खिताबी जीत का इंतजार है। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जोकि टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

इसके अलावा विराट कोहली IPL इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि एक ही टीम के साथ सभी सीजन में खेले हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर कोहली ने IPL ने 207 मुकाबलों में 37.39 की औसत से 6283 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 129.94 का है। उन्होंने 42 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए हैं।

कोहली ने गेंद के साथ 4 विकेट और फील्डिंग करते हुए 85 कैच भी लिए हैं। विराट ने 546 चौके और 210 छक्के भी लगाए हैं।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल में विराट कोहली के अबतक के प्रदर्शन पर:


#2008: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (13 मैचों में 165 रन, 0 अर्धशतक)

आईपीएल के पहले सीजन में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि आरसीबी और खुद कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अंक तालिका में बैंगलोर की टीम सातवें स्थान पर रही। इसके अलावा विराट कोहली बल्ले के साथ 13 मैचों में 15 की औसत से 165 रन ही बना पाए। इस बीच उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ भी कोहली ने 2 विकेट भी लिए।

#2009: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 246 रन, 1 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें डेक्कन चार्जर्स के हाथों खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। कोहली के लिए भी पहले सीजन के मुकाबले यह बेहतर सीजन रहा।

विराट कोहली ने 16 मुकाबलों में 22.36 की औसत से 246 रन बनाए, इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। इस बीच कोहली का स्ट्राइक रेट 112.36 का रहा और उन्होंने 22 चौके और 8 छक्के भी लगाए। कोहली का सर्वाधिक स्कोर 50 रन रहा।

#2010: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 307 रन, 1 अर्धशतक)

Enter caption

साल 2010 में हुए आईपीएल में एक बार फिर बैंगलोर की टीम ने अंतिम 4 तक का सफर तय, लेकिन टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। कोहली ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार एक सीजन में 300 का आंकड़ा पार किया।

विराट कोहली ने 16 मुकाबलों में 27.90 की औसत से 307 रन बनाए और साथ ही में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। कोहली का स्ट्राइक रेट 144.81 का रहा और उन्होंने 26 चौके और 12 छक्के भी लगाए। कोहली का सर्वाधिक स्कोर 58 रन रहा।

#2011: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 557 रन, 4 अर्धशतक)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के चौथे सीजन में दूसरी बार फाइनल का सफर तय किया, लेकिन फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस सीजन में बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

विराट कोहली ने 16 मैचों में 46.41 की औसत से 557 रन बनाए और उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 121.08 का रहा और उन्होंने 55 चौके और 16 छक्के भी लगाए। कोहली का सर्वाधिक स्कोर 71 रन रहा। कोहली ने गेंद के साथ दो विकेट भी लिए।

#2012: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 364 रन, 2 अर्धशतक)

Enter caption

साल 2012 में हुआ आईपीएल का 5वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और खुद विराट के लिए ज्यादा खास नहीं रहा। बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। कोहली ने 16 मुकाबलों में 28 की औसत से 364 रन बनाए और उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 111.65 का रहा। कोहली ने 33 चौके और 9 छक्के भी लगाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा।

#2013: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 634 रन, 6 अर्धशतक)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2013 में हुए आईपीएल में एक बार फिर प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे, लेकिन कोहली के लिए बतौर कप्तान यह सीजन अच्छा नहीं रहा। हालांकि उनकी खुद की फॉर्म शानदार रही।

विराट कोहली ने 16 मैचों में 45.28 की औसत से 634 रन बनाए और उनके नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 138.73 का रहा और साथ ही में उन्होंने 64 चौके और 22 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा।

#2014: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 359 रन, 2 अर्धशतक)

Enter caption

विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम हुई और बल्ले के साथ भी वो टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, जोकि टीम के खराब प्रदर्शन का अहम कारण भी रहा।

2014 में कोहली ने 14 मैचों में 27.61 की औसत से 359 रन बनाए और उनके नाम सिर्फ 2 ही अर्धशतक थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 122.10 का रहा और उन्होंने 23 चौके और 16 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा।

#2015: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 505 रन, 3 अर्धशतक)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2015 में प्लेऑफ में तो पहुंची और कोहली ने भी बल्ले के साथ रन बनाए। हालांकि टीम फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई। विराट कोहली ने बल्ले के साथ 16 मैचों में 45.90 की औसत से 505 रन बनाए और उनके नाम 3 अर्धशतक भी थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 130.82 का रहा और उन्होंने 35 चौके और 23 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा।

#2016: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 973 रन, 7 अर्धशतक और 4 शतक)

Enter caption

साल 2016 में हुआ आईपीएल विराट कोहली के लिए एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर सबसे शानदार सीजन रहा। आरसीबी की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

विराट कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए, जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए। कोहली का स्टाइक रेट 152.03 का रहा और उन्होंने 83 चौके और 38 छक्के भी लगाए हैं। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा। कोहली ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड भी बनाए, वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

#2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 मैचों में 308 रन, 4 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के दसवें सीजन में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। कोहली भी अनफिट होने के कारण पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे।

विराट कोहली ने सिर्फ 10 मुकाबले में 30.80 की औसत से 308 रन बनाए, जिस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। कोहली का स्टाइक रेट 122.22 का रहा और उन्होंने 23 चौके और 11 छक्के भी लगाए। इस बीच विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 64 रन रन रहा।

# 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 530 रन, 4 अर्धशतक)

Enter caption
Enter caption

आईपीएल का 11वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिर से निराशाजनक रहा और टीम फिर से प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। विराट कोहली ने 14 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाए। इस बीच उनका औसत 48.18 और स्ट्राइक रेट 139.10 का रहा। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा और उन्होंने 52 चौके और 18 छक्के भी लगाए।

#) 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 464 रन, 2 अर्धशतक और एक शतक)

विराट कोहली ने IPL 2019 में लगाया था शतक (Photo: IPL)
विराट कोहली ने IPL 2019 में लगाया था शतक (Photo: IPL)

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते थे और 11 अंकों के साथ वो अंक तालिका की टीम आखिरी स्थान पर रही थी। बतौर बल्लेबाज कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 2 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 464 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 141.46 का रहा था और उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा।

#) 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (15 मैचों में 466 रन, 3 अर्धशतक)

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी (Photo: IPL)
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी (Photo: IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2020 IPL में विराट कोहली की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। टीम एलिमिनेटर मैच हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 466 रन बनाए थे। इस बीच कोहली का स्ट्राइक रेट 121.35 का रहा था और उनका सर्वाधिक स्कोर 90* रन रहा। कोहली ने 23 चौके और 11 छक्के भी लगाए थे।

#) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (15 मैचों में 405 रन, 3 अर्धशतक)

विराट कोहली ने इस सीजन 3 अर्धशतकीय पारी खेली (Photo: IPL)
विराट कोहली ने इस सीजन 3 अर्धशतकीय पारी खेली (Photo: IPL)

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एक बार फिर प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मैच हारकर बाहर हो गई थी। विराट कोहली ने इस सीजन में 15 मुकाबले खेले, जिसमें 3 अर्धशतक की मदद से 405 रन बनाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 119.46 का रहा और उनका सर्वाधिक स्कोर 72* रन रहा। कोहली ने 43 चौके और 9 छक्के भी लगाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications