#2013: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 634 रन, 6 अर्धशतक)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2013 में हुए आईपीएल में एक बार फिर प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे, लेकिन कोहली के लिए बतौर कप्तान यह सीजन अच्छा नहीं रहा। हालांकि उनकी खुद की फॉर्म शानदार रही।
विराट कोहली ने 16 मैचों में 45.28 की औसत से 634 रन बनाए और उनके नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 138.73 का रहा और साथ ही में उन्होंने 64 चौके और 22 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा।
#2014: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 359 रन, 2 अर्धशतक)
विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम हुई और बल्ले के साथ भी वो टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, जोकि टीम के खराब प्रदर्शन का अहम कारण भी रहा।
2014 में कोहली ने 14 मैचों में 27.61 की औसत से 359 रन बनाए और उनके नाम सिर्फ 2 ही अर्धशतक थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 122.10 का रहा और उन्होंने 23 चौके और 16 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा।