विराट कोहली द्वारा IPL के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

विराट कोहली की कप्तानी में RCB की टीम खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई
विराट कोहली की कप्तानी में RCB की टीम खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई

#2015: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 505 रन, 3 अर्धशतक)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2015 में प्लेऑफ में तो पहुंची और कोहली ने भी बल्ले के साथ रन बनाए। हालांकि टीम फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई। विराट कोहली ने बल्ले के साथ 16 मैचों में 45.90 की औसत से 505 रन बनाए और उनके नाम 3 अर्धशतक भी थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 130.82 का रहा और उन्होंने 35 चौके और 23 छक्के भी लगाए। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा।

#2016: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16 मैचों में 973 रन, 7 अर्धशतक और 4 शतक)

Enter caption

साल 2016 में हुआ आईपीएल विराट कोहली के लिए एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर सबसे शानदार सीजन रहा। आरसीबी की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

विराट कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए, जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए। कोहली का स्टाइक रेट 152.03 का रहा और उन्होंने 83 चौके और 38 छक्के भी लगाए हैं। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा। कोहली ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड भी बनाए, वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now