#2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 मैचों में 308 रन, 4 अर्धशतक)
आईपीएल के दसवें सीजन में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। कोहली भी अनफिट होने के कारण पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे।
विराट कोहली ने सिर्फ 10 मुकाबले में 30.80 की औसत से 308 रन बनाए, जिस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। कोहली का स्टाइक रेट 122.22 का रहा और उन्होंने 23 चौके और 11 छक्के भी लगाए। इस बीच विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 64 रन रन रहा।
# 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 530 रन, 4 अर्धशतक)
आईपीएल का 11वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिर से निराशाजनक रहा और टीम फिर से प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। विराट कोहली ने 14 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाए। इस बीच उनका औसत 48.18 और स्ट्राइक रेट 139.10 का रहा। इस बीच कोहली का सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा और उन्होंने 52 चौके और 18 छक्के भी लगाए।