ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को रोहित शर्मा ने बेहतर बल्लेबाज बताया है। अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा कि विराट कोहली बड़े रनों का पीछा करते हुए निरन्तरता से खेलते हैं। हॉग ने यह भी कहा कि विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका भी अलग-अलग बताई।
हॉग ने कहा कि भारत के लिए बड़े रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली खड़े रहते हैं और रन निरन्तरता से रन बनाते हैं। वास्तविकता में आप उनकी तुलना नहीं कर सकते। दोनों की भूमिका काफी अलग है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने स्विंग को लेकर एक अहम तरकीब बताई
विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका पर हॉग का बयान
ब्रैड हॉग ने कहा कि रोहित शर्मा का काम नई गेंद पर आक्रमण करना है। विराट कोहली का काम पारी के दौरान खेलते हुए अंत तक टिके रहना है। वे दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। विराट कोहली को बेहतर बताने के बाद ब्रैड हॉग दोनों की तुलना करने से बचते हुए दिखाई दिए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भारतीय टीम में कप्तान और उपकप्तान की भूमिका के अलावा बल्लेबाजी के भी मुख्य चेहरे हैं। रोहित शर्मा बतौर ओपनर खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं, तो विराट कोहली नम्बर तीन पर आकर टीम के लिए अपना काम बखूबी करते हैं।
दोनों खिलाड़ियों की भूमिया अपनी-अपनी जगह बेहतरीन है। दोनों ही भारतीयों की फॉर्म पिछले साल शानदार रही है। रोहित शर्मा के लिए तो पिछला साल और भी ज्यादा अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़े थे। बीसीसीआई ने खेल पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए रोहित शर्मा का नाम भारत सरकार को भेजा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के बाद भारतीय टीम ने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है।
कोरोना वायरस के कारण फिलहाल सभी देशों में क्रिकेट रुका हुआ है। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी यही चाहते होंगे कि यह महामारी खत्म होने पर खेल शुरू हो और हम अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का एक बार फिर मनोरंजन करें।