AUS vs IND: "विराट कोहली शक्तिशाली खिलाड़ी 'हैं

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के बल पर विश्व क्रिकेट में नाम किया है। विराट कोहली को श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है और गेंदबाजों के लिए उनके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं रहता है। सभी उनके खेल का लोहा मानते हैं। विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने एक बड़ा बयान दिया है।

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने मार्क टेलर के हवाले से लिखा कि मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में एक बहुत शक्तिशाली व्यक्ति है। वह एक आक्रामक क्रिकेटर और एक लीडर होने के नाते उस बढ़िया लाइन को चलाने के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं। मुझे लगता है कि वह इस काम को बेहद अच्छा कर रहे हैं।

विराट कोहली के लिए टेलर का पूरा बयान

मार्क टेलर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह उस जिम्मेदारी को बहुत सम्मान के साथ निभाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि जब आप उनको खेलते हुए देखते हैं, तब वह खुद में ही खोये हुए रहते हैं। मैंने जब भी उनसे बात की है, तब यही पाया है कि वह इस खेल का बहुत सम्मान करते हैं।

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुँच गई है और खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया है। अब भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। वहां दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। भारतीय टीम में सीमित ओवर सीरीज के लिए रोहित शर्मा का नाम नहीं हैं, वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की डिलेवरी के लिए स्वदेश लौटेंगे। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाईट के रूप में खेला जाएगा। बाकी तीन टेस्ट बिना कोहली के भारत को खेलने हैं।

Quick Links