आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण अगले महीने से यूएई में शुरू होने जा रहा है। टीमों ने भी इसको लेकर तैयारी तेज कर दी है और यूएई में जाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। आईपीएल के बेस्ट कप्तान का नाम आता है, तो उसमें रोहित शर्मा टॉप पर होते हैं। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में है लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की राय कुछ अलग है। उनके अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) टूर्नामेंट में बेस्ट हैं।
शेल्डन कॉटरेल से जब क्रिकट्रेकर ने बेस्ट आईपीएल कप्तान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आईपीएल में आरसीबी वह टीम है जिसके कप्तान विराट कोहली बेस्ट कप्तान हैं। हालांकि इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने उत्तर के पीछे कोई तथ्य नहीं बताया लेकिन उन्हें कोहली बेस्ट नजर आते हैं।
आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो यह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने एक बार भी टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं की है। विराट कोहली के अलावा भी अन्य किसी भी कप्तान के साथ आरसीबी ने अब तक ख़िताब हासिल नहीं किया है। हर साल आईपीएल में आरसीबी से खिताबी जीत हासिल करने की उम्मीद फैन्स को रहती है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। पिछले साल आईपीएल में कोहली की टीम ने टॉप चार में जगह बनाई थी लेकिन बाद में यह टीम बाहर हो गई।
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों के मामले में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में पांच बार खिताबी जीत हासिल की है। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को चैम्पियन बनाया है। गौतम गंभीर की कप्तानी में भी केकेआर ने दो बार आईपीएल का ख़िताब हासिल किया था।
इस बार आईपीएल मई में कोरोना वायरस की वजह से बीच में स्थगित कर दिया गया था। इसे फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है। यूएई में अगले महीने दूसरे चरण के साथ आईपीएल के इस सीजन का फिर से आगाज हो जाएगा।