WI vs IND : तीसरे वनडे में विराट कोहली ने अपने 'काले चश्मे' वाले लुक से बटोरी सुर्खियां, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Fan Code Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Fan Code Twitter Snapshots

वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे में शिकस्त मिलने के बाद तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम (WI vs IND) ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 से जीता। दूसरे मैच की तरह तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने और बेंच गर्म करते नजर आये, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालते नजर आये।

हालाँकि, इस बार भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड ने दमदार प्रदर्शन दिखाया और मेजबानों के सामने जीत के लिए 352 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 151 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने 200 रनों से जीत हासिल की।

इस दौरे पर भारतीय टीम हमेशा से विंडीज टीम पर हावी नजर आई है। तीसरे वनडे में भी भारत ने पहले ही ओवर से मेजबान टीम के गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर दिया था और डगआउट में बैठे विराट कोहली इसका पूरा आनंद उठा रहे थे। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान जब कैमरे में विराट कोहली नजर आये तो उन्होंने काले रंग का चश्मा पहन रखा था जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। उनके इस वीडियो को Fancode ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'तेनु काला चश्मा जचदा ऐ' गाना चल रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरलतब है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे। इस दौरे पर उन्होंने दो टेस्ट और एक वनडे खेला। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब वह भारत वापस लौट आएंगे, क्योंकि कोहली आगामी टी20 सीरीज में नहीं चुने गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से त्रिनिदाद में खेले जाने वाले मैच से होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now