3 Indian batters bad form: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने जा रही है और हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया के ऊपर सभी की नजर रहने वाली है। भारत ने काफी समय से वनडे का आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार ये सूखा खत्म हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेलना है, इसके बाद बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करना है, जबकि अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड का 2 मार्च को सामना करना है। इसके बाद अगले चरण के मैच होंगे।
भारत के स्क्वाड में बल्लेबाजों की बात की जाए तो कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन कुछ का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है। ऐसे में ये बल्लेबाज अगर टूर्नामेंट में रन नहीं बनाते हैं तो फिर टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो खराब फॉर्म के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
3. केएल राहुल
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद माने जा रहे हैं और इसका हिंट हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के बाद दिया था। ऐसे में राहुल के ऋषभ पंत से पहले प्लेइंग 11 में खेलने की उम्मीद है लेकिन उनका बल्लेबाजी फॉर्म खराब है। राहुल पिछले काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 3 पारियों में कुल 52 रन ही बनाए। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला नहीं चला तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ जाएगी।
2. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में मौके मिलने की उम्मीद कम ही है लेकिन अगर भारत ने अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना चाहा या फिर कोई बैटर चोटिल होता है तो पंत की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पंत मुश्किल का सबब बन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने काफी समय से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है और ना ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच में खिलाया गया। पंत ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी लेकिन उसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। वहीं हाल ही में रणजी ट्रॉफी में भी वह फ्लॉप रहे थे।
1. विराट कोहली
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का मास्टर माना जाता है और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके ऊपर सभी की नजर होगी। हालांकि, उनका फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। रेड बॉल में खराब फॉर्म से गुजरने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कुछ खास धमाका नहीं कर सकते। उन्होंने तीसरे वनडे में जरूर 52 रन की पारी खेली थी लेकिन उससे पहले दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए थे।