Virat Kohli and KL Rahul Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सत्र का दूसरा चरण कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के इस सत्र के दूसरे चरण में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी मैदान में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई की सख्ती के बाद भारतीय टीम के तमाम दिग्गज और युवा स्टार खिलाड़ी रणजी मैचों में अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच 2 स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली 23 जनवरी को होने वाले रणजी मैच में अपनी-अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। टीम इंडिया के इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जहां चोट की वजह से विराट कोहली दिल्ली की टीम से नहीं खेल पाएंगे तो वहीं केएल राहुल इस मैच में कर्नाटक का हिस्सा नहीं होंगे।
केएल राहुल और विराट कोहली नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के पहले मैच में दिल्ली के स्क्वाड में चयन किया गया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि वो इस मैच में हिस्सा लेंगे। लेकिन शनिवार को खबर आ रही है कि गर्दन में दर्द की वजह से विराट कोहली ये मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं केएल राहुल के भी कर्नाटक की टीम से खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें कोहनी में तकलीफ है और वो भी इस मैच से दूर रहेंगे।
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को करारी हार मिली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार के बाद बीसीसीआई ने कुछ कड़े नियम बनाए हैं, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को समय होने पर घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया। इसी वजह से अब भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी रणजी के रण में उतरने वाले हैं। जहां यशस्वी जायसवाल से लेकर ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे सभी खिलाड़ी हैं। इनमें कोहली और राहुल का नाम भी था। लेकिन वो फिटनेस की समस्या के चलते अगले रणजी ट्रॉफी राउंड का हिस्सा नहीं होंगे।