एबी डीविलियर्स को मिला खास सम्मान, विराट कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

India v South Africa - ICC Men
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स एक साथ

Virat Kohli Letter For AB de Villiers : विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की दोस्ती क्रिकेट जगत में मशहूर है। इन दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग देश का होने के बावजूद साथ में काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है। एबी डीविलियर्स कई सालों तक आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे और इस दौरान उनकी जोड़ी विराट कोहली के साथ काफी मशहूर रही थी। इसी वजह से जब भी कोई बड़ा मौका आता है तो विराट कोहली और एबी डीविलियर्स एक दूसरे को याद जरूर करते हैं। एबी डीविलियर्स को आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद विराट कोहली ने उनके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

आईसीसी ने तीन पूर्व क्रिकेटरों को हाल ऑफ फेम में जगह दी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स, इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलिस्टेयर कुक और भारत की पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर नीतू डेविड को आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह दी गई है। बुधवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया। एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए थे। इसके अलावा 228 वनडे मैचों में 9577 रन और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1672 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के लिए लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

एबी डीविलियर्स को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद विराट कोहली ने उनके लिए खास लेटर लिखा। विराट कोहली ने अपने लेटर में लिखा,

मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि आपके आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने पर यह लेटर मैं आपके लिए लिख रहा हूं। आप इस सम्मान के पूरे हकदार हैं। हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने से पता चलता है कि आपका इस गेम पर इम्पैक्ट क्या रहा है। मैंने जिन क्रिकेटरों के साथ खेला है उनमें से आप सबसे ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी हो। आप नंबर एक हो। आपको खुद के ऊपर काफी विश्वास था कि मैं जो सोचुंगा उसे कर लूंगा। आपने ऐसा करके भी दिखाया और इसी वजह से आप इतने स्पेशल हैं। जब हम 2016 के आईपीएल में कोलकाता में बैटिंग कर रहे थे, तब आपने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और सुनील नरेन के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications