भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया कुछ दिन पहले ही नागपुर पहुंच गई थी और सभी खिलाड़ियों ने इस महत्वूपर्ण सीरीज के लिए अपनी-अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। सीरीज का आगाज आगामी गुरुवार से होगा। हालाँकि, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस के साथ एक दुखद घटना को साझा किया।दरअसल, कोहली ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उनका नया मोबाइल कहीं खो गया जिसे उन्होंने डब्बे से भी नहीं निकला था। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा,इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है कि आपने अपने नए फोन की अनबॉक्सिंग भी नहीं की हो और वह खो जाए। क्या किसी ने देखा है?Virat Kohli@imVkohliNothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?1361297237Nothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?हालांकि, यह साफ नहीं है कि क्या सच में कोहली का फोन खोया है या फिर उन्होंने किसी मोबाइल ब्रांड के प्रमोशन के लिए यह ट्वीट किया है। फोन खोने के इस ट्वीट के अलावा कोहली ने और किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।कोहली के इस ट्वीट पर फैंस की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नया खरीद लो पैसों की कमी है क्या?टेस्ट फॉर्मेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहलीगौरतलब है कि पिछले वर्ष एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने लगभग तीन सालों बाद शतक जड़ा था। उसके बाद से कोहली सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार रन बना रहे हैं।हालाँकि, टेस्ट फॉर्मेट में उनका बल्ला अभी भी शांत हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी कोशिश होगी कि लाल गेंद से शतकों के इंतजार को वह खत्म करें। कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। फैंस अब टेस्ट में भी कोहली को बड़ी पारी खेलते हुए देखना चाहते हैं।