Virat Kohli Made Day of Two Kids: इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर आई हुई है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड की पारी के दौरान विराट कोहली ने दो बच्चों से हाथ मिलकर उनका दिन बना दिया। कोहली से हाथ मिलाने के बाद एक बच्चे के रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि कोहली के चाहने वालों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। कोहली भी अपने फैंस के साथ हमेशा अच्छे से पेश आते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली दो बॉल बॉय के साथ हाथ मिलाकर उनका दिन बनाते नजर आ रहे हैं।
यह वाकया तब का जब कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं। इस दौरान दो बच्चे कोहली से हाथ मिलाने के प्रयास में अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज ने उनका दिल नहीं तोड़ा और दोनों से हाथ मिलाया। कोहली से हाथ मिलाने के बाद, एक बच्चे ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी, जैसे उसने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया हो। वहीं, कोहली इस दौरान मुस्कुराते दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरलतब हो कि इंग्लैंड की पारी के दौरान कोहली ने जो रुट और गस एटकिंसन का कैच लपका। कोहली फील्डिंग के दौरान हमेशा की तरह जोश से भरे दिखे।
भारत को जीत के लिए मिला 305 रन का टारगेट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने सबसे अधिक रन बनाए। उनके बल्ले से 69 रन आए। उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा बेन डकेट ने भी 65 रन की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। भारत को जीत मैच और सीरीज को अपने नाम करने के लिए 305 रन बनाने होंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है।