भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दुनिय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों वाली फ़ोर्ब्स की सूची में जबरदस्त छलांग लगाई है। विराट कोहली का नाम इस लिस्ट के टॉप 100 में है तथा क्रिकेट जगत का अन्य कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो पाया है। विराट कोहली को इस लिस्ट में 6वां स्थान दिया गया है। पिछले साल की तुलना में विराट कोहली ने लम्बी छलांग लगाई है, उनको 2019 में 100वें स्थान पर रखा गया था।
विराट कोहली की वार्षिक आय 196 करोड़ रूपये बताई गई है। इनमें विभिन्न ब्रांड के साथ करार, टीम की जीत में हिस्सेदारी और मैच फीस आदि राशि शामिल है। फ़ोर्ब्स की इस सूची में विराट कोहली 2018 में 83वें स्थान पर थे लेकिन बाद में वे सौवें नम्बर पर चले गए थे। इस बार तगड़े सुधार के साथ उन्होंने फिर से जोरदार वापसी की है।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे क्रिस गेल के सामने गेंदबाजी में नहीं हुई परेशानी
विराट कोहली इस लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर
फ़ोर्ब्स 2020 की सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली की एकमात्र क्रिकेटर हैं। अन्य किसी भी देश का कोई क्रिकेटर इसमें शामिल नहीं हो पाया है। भारत से भी कोई खिलाड़ी विराट कोहली के साथ इसमें जगह नहीं बना पाया है। पहले तीन स्थानों पर टेनिस और फुटबॉल जगत के खिलाड़ी हैं। पहले नम्बर पर रोजर फेडरर है। दूसरे स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और तीसरे स्थान पर लियोनल मेस्सी है का नाम शामिल है। फुटबॉल, टेनिस और गोल्फ के खिलाड़ी इस लिस्ट में काफी हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके बेहतरीन रिकॉर्ड और फॉर्म के कारण ब्रांड्स उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। एक समय ऐसा सचिन तेंदुलकर के साथ भी होता था। महेंद्र सिंह धोनी को भी कई ब्रांड अपने साथ जुड़ते हुए देखना चाहते थे। वर्ल्ड क्रिकेट में श्रेष्ठ खेलने वाले को ही ब्रांड प्राथमिकता देते हैं। सिर्फ मैच फीस के कारण फ़ोर्ब्स की लिस्ट में नाम आना काफे मुश्किल है। इसमें विभिन्न तरह के करार और वैल्यू शामिल है। कोहली की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है। यही वजह है कि वे सभी भारतीय खिलाड़ियों से कमाई के मामले में काफी आगे हैं।