विराट कोहली को मिलेगी RCB की कमान! फिर से बन सकते हैं कप्तान; जानें पूरा माजरा

Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore - IPL 2023 T20 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore - IPL 2023 T20 - Source: Getty

Virat Kohli can accept leadership role in IPL 2025 for RCB: आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी ना जीतने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस काफी बड़ा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण विराट कोहली की मौजूदगी है, जो साल 2008 से भी इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। कोहली की लोकप्रियता के कारण आरसीबी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। विराट ने कई सीजन तक बेंगलुरु की मेंस टीम की कप्तानी की लेकिन वह भी टाइटल नहीं जिता पाए। उन्होंने आखिरी बार 2021 के सीजन में आरसीबी की कमान संभाली थी और फिर खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले ने फैंस को काफी निराश कर दिया था। हालांकि, अब एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोहली एक बार फिर से कप्तानी कर सकते हैं और वह आईपीएल 2025 में इस भूमिका नजर आएंगे।

Ad

फाफ डू प्लेसी को किया जा सकता है रिलीज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार फाफ डू प्लेसी को खरीदा था और फिर उन्हें कप्तान नियुक्त कर दिया था। फाफ की अगुवाई में टीम ने दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया। हालांकि, इस बार मेगा ऑक्शन के कारण भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रिलीज किया जा सकता है या फिर कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसी वजह से बेंगलुरु की टीम को एक नए कप्तान की तलाश भी हो सकती है। अगर विराट कोहली इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए आगे आते हैं तो निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी खुशी-खुशी उन्हें ऐसा करने देगी।

Ad

केएल राहुल और ऋषभ पंत भी RCB के विकल्पों में शामिल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम नजर आ सकते हैं, जिसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जा सकते हैं। ऐसे में आरसीबी इन दोनों पर भी नजर बनाए हुए है। इनके आने से आरसीबी को कप्तान के विकल्प के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने के लिए भी प्लेयर भी मिल जाएगा। ऐसे में RCB के लिए भी मेगा ऑक्शन काफी अहम होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications