KKR के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने कुछ इस तरह बढ़ाया RCB प्लेयर्स का हौसला

विराट कोहली ने आरसीबी को मोटिवेट किया
विराट कोहली ने आरसीबी को मोटिवेट किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन खराब गेंदबाजी की वजह से टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने टीम का हौसला बढ़ाया और कहा कि आरसीबी इससे बेहतर टीम है।

विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। वो ओपन करने के लिए आए और आखिर तक टिके रहे। वहीं बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद पर 33 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 28 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद पर 20 रन बनाए।

हमें खुद की स्किल पर भरोसा जताना होगा - विराट कोहली

मैच के बाद विराट कोहली को आरसीबी का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें गिफ्ट हैंपर भी मिला। इस पर कोहली ने कहा,

मैं हर रात इस हैंपर के बारे में सोचता हूं लेकिन अगर गंभीरता से बात करें तो आज का दिन हमारे लिए मुश्किलों भरा रहा। हम सब इस बात को जानते हैं। हम इससे कहीं ज्यादा बेहतर टीम हैं। इस पर हमें विश्वास करे आगे बढ़ना होगा। हमें वही साहस और अपनी स्किल पर विश्वास दिखाना होगा।इसलिए अपने रास्ते से भटकना नहीं है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links