Virat Kohli New hair cut fans reactions: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। देश भर में क्रिकेटर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। फैंस कोहली के इतने दीवाने हैं कि उनके लुक और हेयर स्टाइल तक को फॉलो करने लग जाते हैं। फिलहाल विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह न्यू लुक में नजर आ रहे हैं।
हालांकि फैंस विराट कोहली के इस लुक को देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वो इतना कंफ्यूज हैं कि कोहली को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
विराट कोहली का लुक देख फैंस हुए कंफ्यूज
दरअसल, विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपना हेयर कट कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को हेयर स्टाइलिश jordantabakman ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि इतने विराट कोहली देख लिए हैं कि अब असली वाला भी नकली लग रहा है। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा है कि ये विराट कोहली है मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली हेयर स्टाइलिश को मोबाइल में एक फोटो दिखा रहे हैं कि उन्हें वैसा ही लुक कराना है। इस पर भी फैंस ने प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा कि हम लोग खुद इस बंदे का हेयर स्टाइल दिखा कर हेयर कट करवाते हैं और विराट भाई खुद किसी और का हेयर स्टाइल दिखा कर हेयरकट करवाते हैं (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि विराट कोहली भी गूगल से फोटो लाकर दिखाते हैं।
बता दें कि विराट कोहली इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि विराट जल्द ही अपने परिवार के साथ भारत को छोड़कर हमेशा के लिए लंदन में बस जाएंगे। हालांकि कोहली ने अपनी तरफ से इस प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।