विराट कोहली आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द डिकेड पुरस्कार के लिए नोमिनेट

विराट कोहली
विराट कोहली

Ad

विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बल पर विश्व क्रिकेट में एक अलग ही पहचान बनाई है। विराट कोहली के पास इस बार आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द डिकेड अवॉर्ड जीतने का मौका है। इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी ने विराट कोहली को नोमिनेट भी किया है। विराट कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन को भी नोमिनेट किया गया है। टेस्ट क्रिकेट ऑफ़ द डिकेड अवॉर्ड और स्प्रिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड की श्रेणी में भी उनका नाम है।

आईसीसी का सबसे बड़ा अवॉर्ड प्लेयर ऑफ़ द डिकेड अवॉर्ड है और इसके लिए विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी नोमिनेट किया गया है। फैब फॉर में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ इसमें शामिल है। दो अन्य खिलाड़ियों में पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स और श्रीलंका के पूर्व खब्बू बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी शामिल है।

विराट कोहली कई कैटेगरी में नोमिनेट

आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द डिकेड- विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, केन विलियमसन, जो रूट, स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, एबी डीविलियर्स।

वनडे प्लेयर ऑफ़ द डिकेड- विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा।

टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द डिकेड- विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट, स्टीम स्मिथ, जेम्स एंडरसन, रंगना हैराथ, यासिर शाह।

इंटरनेशनल टी20 प्लेयर ऑफ़ द डिकेड- राशिद खान, विराट कोहली, इमरान ताहिर, आरोन फिंच, लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल, रोहित शर्मा।

स्प्रिट ऑफ़ क्रिकेट ऑफ़ डिकेड - विराट कोहली, केन विलियमसन, ब्रेंडन मैकलम, मिस्बाह उल हक, महेंद्र सिंह धोनी, अन्या श्रुबसोले, कैथेरन बर्न्ट, महेला जयवर्धने, डेनियल विटोरी।

विराट कोहली
विराट कोहली

आईसीसी के ये पुरस्कार सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे। विराट कोहली ने हर प्रारूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इससे पता चलता है कि वह क्यों बेस्ट खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम की कोहली से तुलना जरुर होती है लेकिन कोहली इन नोमिनेशंस से पता चलता है कि कोहली उनसे काफी आगे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications