भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए एक वनडे में महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपिंग की थी। विराट कोहली ने धोनी की जगह उस मैच में कीपिंग करने का कारण और अपने अनुभव के बारे में भी बताया।
विराट कोहली ने इस मैच को याद करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे कुछ ओवरों के लिए कीपिंग करने के लिए पूछा था। धोनी के एक्शन से दूर होने के बाद कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्ड प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया
मयंक अग्रवाल के साथ BCCI.tv में बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा,
"कभी माही भाई से पूछना कि यह कैसे हुआ। उन्होंने मुझसे कहा 2-3 कीपिंग करने के लिए कहा, मैंने विकेटकीपिंग के साथ फील्ड प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी संभाली। इसके बाद मुझे समझ आया कि जब वो फील्ड में होते हैं, तो उन्हें हर गेंद पर ध्यान देना होता है और फील्ड को भी सेट करना होता है।"
विराट कोहली ने बताया कीपिंग करते वक्त उन्हें किस चीज का डर था
तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने कीपिंग से जुड़ा दिलचस्प बताते हुए इस बात का जिक्र किया कि उन्हें गेंद के उनके चेहरे पर लगने का डर था। विराट कोहली ने कहा,
"उस समय एक प्रॉब्लम थी कि उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। मैं सोच रहा था कि अगर गेंद मेरे मुंह पर लग जाए और मैं हेलमेट नहीं पहनना चाहता था। मुझे लगा अगर हेलमेट पहन लिया, तो मेरे बहुत बेइज्जती हो जाएगी।"
आपको बता दें कि अपने करियर में ज्यादातर समय महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर और कप्तान दोनों की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई। सबसे खास बात यह थी कि इन दोनों का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को नहीं मिला।
विराट कोहली 2017 से ही तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेली, तो 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी आईसीसी इवेंट्स के आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर