रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मौजूदा सीजन उनके अब तक के आईपीएल (IPL) करियर का सबसे ख़राब कहा जा सकता है। इस सीजन विराट रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं और इसी वजह से उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत कम है तथा तीन बार वह शून्य पर भी आउट चुके हैं। इस दौरान दो बार वह सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आउट हुए और अपना नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कराया जो एक ही सीजन में एक टीम के खिलाफ दो बार शून्य गोल्डन डक पर आउट हुए। अपनी खराब फॉर्म को दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने करियर में सब कुछ देख लिया है।
आरसीबी इनसाइडर में दानिश सैत के साथ मजाकिया बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि क्यों वह पहली गेंद पर आउट होने के बाद मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कहा,
दूसरे डक के बाद, मुझे एहसास हुआ कि असहाय होना कैसा लगता है। मेरे करियर में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए मैं मुस्कुरा रहा था क्योंकि यह इतना लंबा रहा है और मैंने इस खेल में वो सब कुछ देख लिया है जो इसे दिखाना है।
आलोचकों को लेकर भी विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर अपनी आलोचना करने वालों को लेकर कहा कि वह अपना टीवी या तो म्यूट रखते हैं या फिर इन सब पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि वह जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसे सिर्फ वह खुद महसूस कर सकते हैं। विराट ने कहा,
वे मेरी जगह नहीं सकते। वे महसूस नहीं कर सकते कि मैं क्या महसूस करता हूं। वे मेरा जीवन नहीं जी सकते। वे उन पलों को जी नहीं पाते। आप शोर से कैसे निपटते हैं? आप या तो टीवी को म्यूट कर देते हैं या लोग जो कह रहे हैं उस पर ध्यान नहीं देते। मैं वो दोनों काम करता हूँ
कोहली ने आरसीबी के लिए इस सीजन में अब तक 19.64 की औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं।