Hindi Cricket News: झूठ को बार-बार बोलने से सच लगने लगता है- विराट कोहली

 विराट कोहली
विराट कोहली

हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा था कि भारतीय चयन समिति के एक सदस्य अनुष्का शर्मा को वर्ल्ड कप मैच में चाय परोस रहे थे। अनुष्का शर्मा ने इन बातों को बकवास करार दिया था, उसी मामले पर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने उन बातों को झूठ करार देते हुए कहा कि अनुष्का के सिद्धांत ऐसे हैं कि वे कोई प्रोटोकोल नहीं तोड़ सकती।

कोहली ने कहा कि कुछ झूठ ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार बोलने पर वे सच दिखाई देने लगते हैं। एक समय पर आपको इनके खिलाफ बोलना होता है, हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ था। इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि जैसे अनुष्का के सिद्धांत हैं, वे कोई प्रोटोकोल नहीं तोड़ सकती। मुझे नहीं मालूम कि लोग ऐसी कहानियां बनाकर क्यों सनसनीखेज मुद्दे बनाना चाहते हैं। वे एक आसान लक्ष्य बन गईं, हम दोनों इस मामले को नजरअंदाज कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके

कोहली ने कहा कि अनुष्का वर्ल्ड कप में एक मैच के लिए आईं थी और यह श्रीलंका के खिलाफ था। उसमें फैमली और चयनकर्ताओं के लिए अलग बॉक्स थे। अनुष्का के बॉक्स में कोई सेलेक्टर नहीं था। अनुष्का अपनी दो दोस्तों के साथ आईं थी, उच्च स्तर पर सफल होने के कारण उनका नाम लिया गया ताकि आप नोटिस में आओ।

गौरतलब है कि इस मामले में फारुख इंजीनियर को अनुष्का ने पहले ही जवाब दे दिया था। इसके बाद इंजीनियर ने माफी भी मांगी थी। कोहली ने काफी समय बीत जाने के बाद अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंजीनियर की बातों को झूठ बताते हुए खुद को नोटिस में लाने की एक ट्रिक बताई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma