प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में विराट कोहली विशेष मेहमान बनकर आये। मुंबई लेग के उद्घाटन में विराट कोहली ने राष्ट्र गान भी गाया। मैच के दौरान कोहली खेल का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। भारतीय कप्तान विराट कोहली का ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है। उनसे कबड्डी से सम्बंधित मजेदार सवाल पूछे गए जिसका कोहली ने बखूबी जवाब दिया।विराट ने राहुल चौधरी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। कोहली ने राहुल चौधरी की जमकर तारीफ की और उन्हें निरन्तर बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया। उन्होंने अजय और राहुल की जोड़ी को अपने और धोनी की जोड़ी की तरह बताया। इसके अलावा विराट ने डू और डाई रेड को खेल की सबसे कठिन चुनौती बताया।Which of his teammates make it to the skipper's kabaddi 7? 🤔As tough on the mat as he is on the pitch - @imVkohli is a true Pangebaaz as he shows here in this rapid-fire Q&A!Keep watching #VIVOProKabaddi on Star Sports and Hotstar!#IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/XyvnNKhvNb— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 27, 2019मुंबई लेग का उद्घाटन मुकाबला घरेलू टीम यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। जब कोहली से कोई एक विजेता चुनने के लिए पूछा गया, तो उन्होंने इसे कठिन सवाल बताया। उन्होंने दोनों टीमो को मजबूत बताया और जवाब टाल दिया।यह भी पढ़ें :अमेरिका ने मोहम्मद शमी का वीजा रोका, बीसीसीआई के दखल के बाद सुलझा मामलाभारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद के लिए रेडर का रोल सही समझा। उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज का हवाला देकर खुद को रेडर बनना उचित ठहराया।भारतीय टीम की कबड्डी सेवन:विराट कोहली से भारतीय क्रिकेट टीम से, कबड्डी की टीम के लिए सात खिलाड़ियों का चुनाव के लिए पूछा गया। उन्होंने खुद को इन सात खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया। उन्होंने कबड्डी के लिए सबसे पहले धोनी का नाम लिया। इसके बाद उन्होंने रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम में चुना। उन्होंने बुमराह को टो टच के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी बताया। टीम में अंतिम नाम बताने में उन्होंने वक्त लिया और केएल राहुल का चुनाव किया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।